19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में एयर शो का हुआ रिहर्सल, आसमान में हैरतअंगेज करतब करते दिखे एयरक्राफ्ट

Air Show in Ranchi : नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का एयर शो होने वाला है. इसी बीच आज गुरुवार को एयर शो का रिहर्सल हुआ. रिहर्सल शुरू होते ही अचानक तेज गर्जन के साथ नामकुम इलाका गूंज उठा. 6 एयरक्राफ्ट एक साथ आसमान को चिरते हुए आगे बढ़े.

Air Show in Ranchi | रांची, राजेश वर्मा : राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का एयर शो होने वाला है. इसी बीच आज गुरुवार को खोजाटोली आर्मी मैदान में एयर शो का रिहर्सल हुआ. सुबह करीब 10:15 बजे से 10:45 बजे तक सुर्य किरण टीम ने 6 एयरक्राफ्ट के साथ रिहर्सल किया.

आसमान में एयरक्राफ्ट के करतब देख चौंके ग्रामीण

एयर शो की रिहर्सल शुरू होते ही अचानक तेज गर्जन के साथ नामकुम इलाका गूंज उठा. 6 एयरक्राफ्ट एक साथ आसमान को चिरते हुए आगे बढ़े. आसमान में करतब दिखा रहे एयरक्राफ्ट को पहली बार देख ग्रामीण शुरुआत में काफी भ्रमित और बाद में उत्साहित नजर आयें. रिहर्सल के दौरान 4 एयरक्राफ्ट एक साथ और 2 एयरक्राफ्ट उनसे कुछ दूरी पर दाएं-बाएं मुड़कर करतब दिखाते नजर आयें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जोरों-शोरों से चल रही तैयारियां

शनिवार और रविवार को होने वाले एयर शो को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. वहीं वायु सेना की टीम भी इस पल को यादगार बनाने में लगी है. मैदान में एक बड़ा मंच बनाया गया है. इसके अलावा बड़े क्षेत्र में बैरिकेडिंग भी की गयी है. बैरिकेडिंग के बाहर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री को कार्यक्रम का निमंत्रण

एयर शो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है. इनके अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

एयर शो कार्यक्रम का शेड्यूल

कार्यक्रम सुबह 09:45 बजे से शुरू होगा और 10:45 बजे समाप्त होगा. दोनों दिन कार्यक्रम की समयावधि एक ही रहेगी. कार्यक्रम में सभी का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा. एयर शो का आनंद लेने के लिए आपको सुबह 08:30 बजे तक खोजाटोली आर्मी मैदान में पहुंचना होगा. कार्यक्रम स्थल पर सभी लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था होगी. इसके अलावा वाहन पार्किंग, पेयजल और शौचालय की भी उत्तम व्यवस्था रहेगी.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी : झारखंड में प्रशिक्षु नर्सों के वेतन में बढ़ोतरी, अब प्रतिमाह मिलेंगे 25,000 रुपए

Ration Card E-KYC : अंतिम तिथि आ गयी पास, नहीं करवाया ई‐केवाईसी, तो अब कट जायेगा नाम

मुरझा गया झारखंड का ‘रोज’, नहीं रहीं विदुषी लेखिका और विचारक रोज केरकेट्टा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel