रांची. स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर गुरुवार को श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठों की लड़ी शुरू हुई. सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सुखमनी साहिब जी का पाठ किया. यह पाठ कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में 10 जून तक प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम 4:30 बजे तक होगा. पहले दिन पाठ समाप्ति के बाद अरदास, हुक्मनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण हुआ. दीवान की समाप्ति शाम 5:25 बजे हुई. लंगर भी चलाया गया. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिड्ढा ने बताया कि शहीदी गुरुपर्व पर 15 और 16 जून को विशेष दीवान सजाया जायेगा. पाठ में गीता कटारिया, मनोहरी काठपाल, बबली दुआ, शीतल मुंजाल, मनजीत कौर, बिमला मिड्ढा, रमेश गिरधर, रेशमा गिरधर, नीता मिड्ढा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, अंजु पपनेजा, रूपा मिड्ढा, दुर्गी मिड्ढा, खुशबू मिड्ढा, आशा मिड्ढा, एकता मिड्ढा, गूंज काठपाल, रश्मि मिड्ढा, उषा झंडई, कुसुम पपनेजा, पूनम मुंजाल, किरण अरोड़ा, बंसी मल्होत्रा, अमर बजाज, श्वेता मिड्ढा, अमर मुंजाल आदि शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है