पिपरवार. रैयत विस्थापित मोर्चा ने सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को राजधर साइडिंग का काम अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया. सोमवार को पूर्वाह्न काफी संख्या में झंडा-बैनर के साथ ग्रामीण राजधर साइडिंग पहुंचे और एक-एक कर सभी पेलोडर मशीनों को खड़ा करवा दिया. इससे साइडिंग में रैक डिस्पैच का काम ठप हो गया. बाद में सभी ग्रामीण रेल लाइन के किनारे धरना पर बैठ गये. ग्रामीण रैविमो के बैनर तले साइडिंग में रोजगार की मांग कर रहे थे. वे साइडिंग के प्रत्येक कार्य में अपनी भागीदारी चाहते थे. बाद में प्रभारी जीएम जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारियों के साथ वार्ता हुई. लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाने की वजह से वार्ता विफल हो गयी. खबर लिखे जाने तक प्रबंधन रैविमो नेताओं के साथ वार्ता कर समाधान निकालने में जुटा था. वार्ता में प्रभारी थाना प्रभारी अभय कुमार, एसओपी नागेश गौतम, हेमचंद महतो, रामचंद्र उरांव, इकबाल हुसैन, रंथु उरांव, नीरज भोक्ता, सरोज देवी, असलम, जसीम, परवेज, महेश प्रसाद, विजयलाल, विगन टानाभगत, अनिल राम, देवनाथ महतो, विकास खलखो, सुखवंती देवी, सैफुल्लाह, वीरू मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है