सोनाहातू.
गांव के बुड़कुड़िया मैदान मेलाटांड़ में विजयादशमी को पांता नाच सह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्राम कमेटी के तत्वावधान में आयोजित बुड़कुड़िया मेला में भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य अतिथि मुखिया विकास सिंह मुंडा ने मेला प्रेमियों को विजयादशमी की बधाई दी. कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लायें. मेला को बढ़ावा देने के लिए पांता नृत्य का आयोजन किया गया. जिसमें नृत्य मंडली ने युवाओं को झूमने पर विवश किया. युवाओं ने खूब आनंद उठाया. मेला को सफल बनाने में ग्राम कशेटी ने सहयोग किया.फोटो-1-बुड़कुड़िया में उमड़ी भीड़
-2-सोनाहातू में रावण दहन कार्यक्रम में जुटे लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

