22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sadar Hospital News : सदर अस्पताल में हुई दुर्लभ सर्जरी, रचा कीर्तिमान

रांची सदर अस्पताल ने एक और उपलब्धि हासिल की है. यहां सर्जन डॉ अजीत कुमार के नेतृत्व में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग की टीम ने एक महिला के लेफ्ट साइड गॉलब्लाडर स्टोन का सफल ऑपरेशन किया.

रांची. रांची सदर अस्पताल ने एक और उपलब्धि हासिल की है. यहां सर्जन डॉ अजीत कुमार के नेतृत्व में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग की टीम ने एक महिला के लेफ्ट साइड गॉलब्लाडर स्टोन का सफल ऑपरेशन किया. सबसे बड़ी बात कि यह सर्जरी पूरी तरह आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क की गयी. बड़े कॉरपोरेट अस्पताल में मरीज के कंडीशन को देखते हुए इसका खर्चा तीन से चार लाख रुपये पड़ता.

10 हजार मरीजों में एक की होती है ऐसी स्थिति

यह मेडिकल क्षेत्र में पूर्ण साइटस इनवर्सस के दुर्लभतम मामलाें में से एक था. इस स्थिति में शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग हृदय, गॉलब्लाडर आदि अपनी सामान्य स्थिति के विपरीत दिशा में होते हैं. यह कंडीशन 10 हजार से 20 हजार मरीजों में से केवल एक में पायी जाती है. मरीज पेट दर्द व एक्यूट पेनक्रिएटाइटिस की शिकायत पर सदर अस्पताल में दाखिल करायी गयी थी. वह मूल रूप से बेड़ो थाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं और वर्तमान में मोरहाबादी में रह रही थीं. उन्हें पिछले कुछ महीनों से पेट दर्द और एक्यूट पेनक्रिएटाइटिस की शिकायत थी. सदर अस्पताल में जांच में पता चला कि उनकी पित्त की थैली (गॉलब्लाडर) बायीं ओर है और उसमें कई स्टोन जमा हैं. इसके बाद टीम ने मरीज का ईको व सीटी स्कैन कराया, जिसमें बीमारी की पुष्टि हुई. सदर अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार ने कहा कि इस तरह के दुलर्भ केस में सर्जरी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि सर्जन को सामान्य स्थिति से उल्टी दिशा में खड़े होकर ऑपरेशन करना पड़ता है.

ऑपरेशन टीम में ये थे शामिल

ऑपरेशन टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ वसुधा गुप्ता, डॉ विकास बल्लभ, ओटी स्टाफ सिस्टर स्नेहलता, संदीप, संतोष, सृष्टि, सुरेश, अमन, विरंजन, कल्पना, नंदिनी सहित ओटी के अन्य सपोर्टिंग स्टॉफ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel