लाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची के युवा रैली ड्राइवर मोक्ष बुधिया और अनुभवी नेविगेटर मुकुल बुधिया ने रैली ऑफ मालभूम में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल रैली चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह इवेंट आइएनटीएसडीआरसी2 का नेशनल क्वालिफाइंग राउंड था, जो 29 और 30 नवंबर 2025 को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के वन क्षेत्रों में आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में देश भर के दिग्गज रैलीस्ट्स ने हिस्सा लिया. कड़े मुकाबले के बीच मोक्ष और मुकुल की टीम ने बेहतरीन गति और नियंत्रण दिखाते हुए अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को ‘27 सेकेंड’ के अंतर से पछाड़कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया. रैली मार्ग में नदी पार करने, घने जंगलों के ट्रैक, कच्चे रास्तों और तकनीकी मोड़ों जैसी कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां शामिल थीं. इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद, दोनों रैलीस्ट्स ने निरंतर रफ्तार और सटीक नेविगेशन बनाये रखा, जिसके बल पर उन्हें निर्णायक बढ़त मिली. जीत के बाद उत्साहित मोक्ष और मुकुल ने कहा कि यह जीत उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. दोनों ने संयुक्त बयान में कहा कि इस जीत से हमें फरवरी 2026 में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप रैली फाइनल्स में हिस्सा लेने का मौका मिला है. हम झारखंड के कठिन और विविध भूभागों में अभ्यास कर फाइनल्स की तैयारी करेंगे. कार्यक्रम आयोजकों ने इसे इस वर्ष का सबसे प्रतिस्पर्धात्मक क्वालिफाइंग राउंड बताया. यह आयोजन ‘फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया (एफएमएससीआइ)’ और ‘एमएसएइआइ, कोलकाता’ द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

