रांची. रांची की आदिवासी महिला उद्यमी और डिजाइनर तृप्ति कुमारी लकड़ा का चयन ‘एलेविटा मिसेज इंडिया वर्ल्ड-2025’ के फाइनल में हुआ है. अपनी इस उपलब्धि पर तृप्ति ने कहा कि यह मंच केवल सौंदर्य का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और उद्देश्य का है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी इस यात्रा से हर महिला महसूस करे कि उसकी क्षमताएं असीमित हैं. तृप्ति देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी लगन और समर्पण के साथ तैयारी कर रही हैं.
18 वर्ष की उम्र में हो गया था पिता का निधन
तृप्ति की यह सफलता उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि हर उस महिला के लिए प्रेरणा है, जिसने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने सपनों की राह पर डटी रही. जब वह 18 वर्ष की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद तृप्ति ने जीवन को एक नये उद्देश्य के साथ जीना शुरू किया. पशु-पक्षियों, विशेषकर पालतू कुत्तों के प्रति अपने स्नेह ने उन्हें ‘डर्टी पॉज’ नामक अपना ब्रांड शुरू करने के लिए प्रेरित किया. यह ब्रांड अपालतू पशुओं के लिए विशेष रूप से तैयार किये गये आभूषण और सहायक वस्तुएं बनाता है. साथ ही सड़क पर रहनेवाले कुत्तों के लिए प्रतिबिंबित पट्टियां (रिफ्लेक्टिव कॉलर) बनाकर एक सामाजिक पहल भी करता है, ताकि वे रात में सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

