रांची. झारखंड फाउंडेशन वीक के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में धूम उलाला में गुरुवार को रांची की होनहार गायिका सुनिधि चौधरी ने अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया. कार्यक्रम के दौरान आरजे प्रभा के साथ बातचीत में सुनिधि ने अपनी संगीत यात्रा, कलाकार होने की चुनौतियों और महिला गायिकाओं के संघर्षों पर खुलकर चर्चा की. सुनिधि ने बताया कि किस तरह रांची जैसे छोटे शहर से निकलकर उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई और अब बड़े मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. उन्होंने कहा, “झारखंड में एक कलाकार होना आसान नहीं है. सीमित संसाधन, आर्थिक दबाव और लगातार नये कंटेंट की आवश्यकता बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन, जब आप अपने जुनून के साथ डटे रहते हैं, तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. महिला कलाकारों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि समाज की अपेक्षाओं और छोटे शहरों में सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बावजूद हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में आरजे प्रभा ने सुनिधि चौधरी को उनके सुरीले प्रदर्शन और बेबाक बातचीत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से निकली ऐसी प्रतिभाएं पूरे देश को प्रेरित कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

