29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

RU News : रांची विवि की टीम ने जीते 15 पुरस्कार, नेशनल यूथ फेस्टिवल में होंगे शामिल

रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पश्चिम बंगाल में आयोजित इस्ट जोन इंटर यूथ फेस्टिवल में चार इवेंट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पश्चिम बंगाल में आयोजित इस्ट जोन इंटर यूथ फेस्टिवल में चार इवेंट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. जबकि विवि के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 पुरस्कार जीते हैं. आठ से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित इस फेस्टिवल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले लगभग 12 विद्यार्थी/टीम 38वें नेशनल यूथ फेस्टिवल के नौ इवेंट में हिस्सा लेंगे. फेस्टिवल में रांची विवि ने प्रभातफेरी, लिटरेरी डिबेट, मेहंदी तथा लिटरेरी ओवरऑल में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है. जबकि माइम. स्पॉट फोटोग्राफी तथा मिमिक्री में द्वितीय पुरस्कार, लिटरेरी क्विज, म्युजिक ग्रुप सांग, इंस्टालेशन, थियेटर ओवरऑल तथा फाइनआर्ट ओवरआॉल में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. म्युजिक क्लासिकल वोकल सोलो, क्ले मॉडलिंग में चौथा पुरस्कार मिला है. विवि की टीम को इस फेस्टिवल में ओवरऑल चौथा स्थान मिला. विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहु, कुलसचिव विनोद नारायण, वित्त पदाधिकारी सह डीआर डॉ प्रीतम कुमार, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, वोकेशनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह, सीसीडीसी डॉ पीके झा, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार व अन्य ने टीम के सभी सदस्यों, साथ गये शिक्षकों व मैनेजर को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel