रांची.
रांची विवि कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बुधवार को मुख्यालय के सभी कर्मचारियों ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का घेराव किया. झारखंड विवि कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नवीन चंचल व रांची विवि कर्मचारी संघ के महामंत्री अर्जुन राम ने कहा कि राजभवन के निर्देश के बाद भी उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग उपनिदेशक डॉ अनमोल लाल की सेवा विवि को वापस नहीं कर रहा है. विभाग द्वारा डॉ लाल को विरमित नहीं किया जा रहा है. कर्मचारियों ने कुलपति से डॉ लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नेताओं ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशक ने भी विभागीय मंत्री को धोखे में रख कर डॉ लाल का अवधि विस्तार ले लिया. जबकि, विभागीय सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त अधिकारियों की सेवा तीन वर्ष से अधिक नहीं होगी. घेराव कार्यक्रम में निर्मल उरांव, पप्पू बांडो, संदीप मिंज, हेमंत भगत, सुरेश महली कर्मवीर उरांव, अजीत बैठा, मुकेश वर्मा, राणा कुमार, बीके त्रिपाठी, सुधीर सिंह, वीके टंडन, संतोष मंडल, शंकर थापा, मुन्ना उरांव, कृष्णा गोप, चंदन मिश्रा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

