रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीएड पार्ट वन (सत्र 2024-26) की परीक्षा नौ दिसंबर से होगी. परीक्षा 11 दिसंबर तक होगी. सभी कॉलेजों का होम सेंटर बनाया गया है. परीक्षा सुबह नौ बजे से होगी.
आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाली छात्रा निलंबित
रांची. आदिवासी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाली छात्रा को कॉलेज की ओर से निलंबित कर दिया गया है. इस अवधि में छात्रा न तो कक्षा में उपस्थित रह पायेगी और न ही कॉलेज की किसी भी गतिविधि में शामिल हो पायेगी. यह निर्णय कॉलेज के स्टूडेंट वेलफेयर डीन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में कॉलेज के एसटीएससी सेल, महिला सेल और इक्वल ऑपर्चूनिटी सेल के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में बाद कॉलेज की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया. गौरतलब है कि पिछले दिनों कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया में आदिवासी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी.इग्नू : एक दिसंबर से 14 जनवरी तक परीक्षा, हजारीबाग जेल सहित 20 केंद्र बने
रांची़ इग्नू की दिसंबर सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक होगी. रांची क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें हजारीबाग जेल भी शामिल हैं. सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) इग्नू की वेबसाइट पर अपलोड है. विद्यार्थी लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर पाबंदी है. प्रथम सत्र की परीक्षा दिन के 10 बजे से दिन के एक बजे व द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. विद्यार्थियों को इग्नू द्वारा जारी पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

