10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में गई विकास की जान, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Ranchi News: साहिबगंज में उत्पाद सिपाही की बहाली में दौड़ में जान गंवाने वाले रांची के विकास लिंडा के परिजनों ने उसके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

Ranchi News: साहिबगंज में उत्पाद सिपाही की बहाली में दौड़ रहे नामकुम के रामपुर निवासी विकास लिंडा (22 वर्षीय) की मौत हो गयी थी. शनिवार को दौड़ने के क्रम में वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसने रात को दम तोड़ दिया.

विकास के परिजनों ने उसके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दौड़ने के दौरान बेहोश होने पर विकास को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम सात बजे फोन पर विकास से बात हुई, उस समय वह बिल्कुल ठीक था. फिर अचानक क्या हुआ और कैसे उसकी मौत हुई, इस विषय में कुछ जानकारी नहीं दी गयी.

उत्पाद सिपाही की बहाली में विकास अपनी चचेरी भाभी, भाई, बहन एवं गांव के दोस्तों के साथ गया था. इनलोगों ने बताया था कि अस्पताल पहुंचने पर इन्होंने विकास को खाना खिलाया था. अचानक सुबह में सूचना मिली कि विकास नहीं रहा.

चाचा तुरिया लिंडा ने आरोप लगाया कि शाम में भतीजा ठीक था. रातभर डॉक्टरों ने पानी चढ़ाकर उसका बीपी लो कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना देरी से दी गयी एवं परिजनों के पहुंचने से पहले उसके शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया.

पिता की कैंसर से मौत के बाद विकास से थी परिवार वालों को उम्मीद

विकास के पिता बिजला लिंडा की 20 अक्टूबर 2023 को कैंसर से मौत हो गयी थी. इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां शांति देवी (आंगनबाड़ी सेविका) एवं विकास का बड़ा भाई पवन किसी तरह खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करने लो. चार भाई-बहनों में छोटा विकास से परिवार वालों को बहुत उम्मीद थी. बड़ी उम्मीद के साथ मां, बहन एवं चाचा ने उसे भर्ती के लिए साहिबगंज भेजा था.

घटना की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम

विकास की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. आसपास के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि विकास अब नहीं रहा. सभी लोग उसकी मां एवं बहन को संभालने में लगे थे. क्षेत्र के लोग भर्ती प्रकिया की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे. परिजनों ने सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है.

उत्पाद सिपाही बहाली में मौत पर हाइकोर्ट को पत्र लिखा

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत 583 उत्पाद सिपाही की बहाली के लिए 22 अगस्त से प्रक्रिया शुरू है. इसके तहत अभ्यर्थी दौड़ रहे हैं और अभी तक 11 अभ्यर्थियों की मृत्यु हो चुकी है.

इस घटना से आहत होकर अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. साथ ही राज्य सरकार से मामले को सीबीआइ को सौंपने का आग्रह किया है. बताते चलें कि उत्पाद सिपाही बहाली में पुरुषों के लिए एक घंटा में 10 किमी तथा लड़कियों के लिए 40 मिनट में पांच किमी की दौड़ पूरी करनी होती है.

Also Read : उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में फिर बिगड़ी 20 अभ्यर्थियों की तबीयत

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel