21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ेगी सरयू राय की मुश्किलें! डोरंडा थाने में दर्ज केस का कोर्ट ने लिया संज्ञान

Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सरयू राय की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं. डोरंडा थाने में दर्ज केस का कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सुनवाई 13 सितंबर को होगी.

Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सरयू राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. राजधानी रांची के डोरंडा थाने में दर्ज प्राथमिकी मामले का कोर्ट ने संज्ञान लिया है. एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 13 सितंबर को केस की सुनवाई होगी.

13 सितंबर को होगी केस की सुनवाई

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का दामन थाम चुके झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय पर स्वास्थ्य विभाग के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप है. इसी मामले में एमपी-एमएलए मामले के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत ने संज्ञान लिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.

डोरंडा थाने में सरयू राय के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी

डोरंडा थाना में 2 मई 2022 को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन अवर सचिव विजय वर्मा ने सरयू राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें सरयू राय तथा विभाग के कुछ अज्ञात कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इसमें प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय संचिका को सार्वजनिक करने का आरोप है. मामला सत्य पाये जाने के बाद अदालत ने मामले में संज्ञान लिया है.

22 अगस्त को पेश हुई चार्जशीट

आइओ नागेश श्रीवास्तव ने 22 अगस्त को चार्जशीट समर्पित किया था. मामले में 3 पुलिस पदाधिकारी सहित 10 गवाहों की गवाही दर्ज करायी गयी है. गवाहों में पूर्व थाना प्रभारी शैलेश, दारोगा सिद्धेश्वर महथा, आइओ नागेश श्रीवास्तव, वादी तत्कालीन अवर सचिव विजय कुमार तथा अन्य छह लोग शामिल हैं. सुपरविजन के बाद विधायक सरयू राय एवं अज्ञात कार्यालय कर्मियों के खिलाफ आरोप सत्य पाया गया है.

Also Read

विधायक सरयू राय ने सीएम चंपाई सोरेन को लिखा पत्र, मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाया अनियमितता का आरोप

राजपूत को कोई भी राजनीतिक दल उपेक्षित नहीं कर सकता : सरयू राय

गैंगस्टर प्रिंस खान ने विधायक सरयू राय व कृष्णा अग्रवाल को दी धमकी, कहा- राजनीति बंद करें, वरना…

ढुल्लू महतो ने भेजा नोटिस तो सरयू राय बोले- कूड़े में फेंक दिया, धनबाद में ढुल्लू के कारनामों के पोस्टर लगवा देंगे

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel