21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: 27 सितंबर से शुरू होगी रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी

Ranchi-Kamakhya Special Train: दुर्गापूजा, दिवाली और छठ महापर्व के मद्देनजर रेलवे रांची-कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन चलायेगा. यह स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से शुरू हो रही है, जो हर शनिवार रांची से प्रस्थान करेगी. इस लेख में देखिए स्पेशल ट्रेन की समय सारणी.

Ranchi-Kamakhya Special Train: राजधानी रांचीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्गापूजा, दिवाली और छठ महापर्व को लेकर रेलवे रांची-कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन चलायेगा. रांची-कामाख्या साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (08621) 27 सितंबर से शुरू होगी. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर तक होगा. ट्रेन रांची से हर शनिवार रात 8:10 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे.

रविवार रात 11 बजे कामाख्या पहुंचेगी ट्रेन

रांची-कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, किउल, कटिहार, न्यू जलपाइगुड़ी, न्यू बंगाईगांव, रंगिया होते हुए रविवार रात 11 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वहीं, कामाख्या-रांची साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (08622) 29 सितंबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार को कामाख्या से चलेगी. यह ट्रेन सोमवार रात 2:00 बजे कामाख्या से प्रस्थान करेगी. यह रंगिया, न्यू बंगाइगांव, न्यू जलपाइगुड़ी, कटिहार, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो और मुरी होते हुए मंगलवार सुबह 4:40 बजे रांची पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें

आज रांची आयेंगे CDS अनिल चौहान, कल से शुरू होगा तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो

खरसावां में बड़ा हादसा! घर की दीवार गिरने से दबकर बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम

झारखंड की जनसंख्या: बीते 1 दशक में बढ़ी करीब 69 लाख लोगों की आबादी, लातेहार और रांची में सबसे अधिक, देखिए रिपोर्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel