रांची/धनबाद. झारखंड में विदेशी पर्यटकों में पहले स्थान पर चतरा के पर्यटन स्थल हैं, जबकि गिरिडीह दूसरे स्थान पर हैं. देशी पर्यटकों की पहली पसंद सरायकेला-खरसांवा रहा है. वहीं रांची पांचवें स्थान पर है. राज्य पर्यटन निदेशालय द्वारा जारी वार्षिक पर्यटन सर्वेक्षण रिपोर्ट (मई 2024 – अप्रैल 2025) से हुई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में वर्ष भर में 6.43 करोड़ से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे, जिसमें 13,234 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. झारखंड अब पारंपरिक धार्मिक स्थलों से आगे बढ़कर इको-टूरिज्म, एडवेंचर और आदिवासी पर्यटन जैसे नये क्षेत्रों में भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले ने इस बार सबसे अधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित किया है. इस जिले ने 6,34,332 लाख पर्यटकों को आकर्षित किया. जबकि गिरिडीह में 6,28,752, देवघर में 5,94,392, धनबाद में 5,87,527 और रांची में 5,48,003 पर्यटक पहुंचे.
विदेशी पर्यटकों की मेजबानी में चतरा सबसे आगे
रिपोर्ट के अनुसार चतरा जिले को विदेशी पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह बताया गया है. इटखोरी मंदिर, कौलेश्वर मंदिर और तमासिन जलप्रपात जैसे धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों ने विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया. जिले में साल भर में 1,157 विदेशी पर्यटक आये, जो झारखंड के किसी भी अन्य जिले की तुलना में सबसे अधिक है. जनवरी 2025 में ही यहां 408 विदेशी पर्यटक आये. इसके बाद गिरिडीह में 274, धनबाद में 61, रांची में 117, देवघर में 90, पूर्वी सिंहभूम में 82 और बोकारो में 34 विदेशी पर्यटक पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

