रांची : रांची में विशाल फुटवेयर दुकान संचालक सह आजसू नेता भूपल साहू की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग ने पंडरा से रातू की सड़क जाम कर दी है. आक्रोशित लोग बांस बल्ली लगा बीच रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां पर मौजूद दुकानों को बंद करा दिया गया है. वे पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
पुलिस की बात नहीं मानें स्थानीय लोग
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. वे बार बार दोषियों की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने जाम नहीं हटाया है.
गुरुवार की शाम अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
पंडरा में गुरुवार को रवि स्टील के समीप विशाल फुटवेयर नामक दुकान के संचालक सह आजसू नेता की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्य़ा कर दी. गंभीर हालत में उन्हें सिमिलिया के रिंग रोड में स्थित इस्टर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह रातू के चटकपुर स्थित सरना टोली के रहने वाले थे. जिस वक्त अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था, उस वक्त बगल में सत्संग चल रहा था. इस कारण तुंरत घटना की जानकारी नहीं मिली. जिस वक्त वह जंख्मी में गिरे पड़े थे उस वक्त पास के एक दुकानदार ने उन्हें खून से लतपथ देखा.