15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची केंद्रीय कारा में जश्न मनाने का मामला: PMLA कोर्ट का आदेश, बिना विलंब उपलब्ध कराये CCTV फुटेज

पीएमएलए कोर्ट के आदेश की कॉपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची के जेल अधीक्षक और इडी के पीपी को भी भेज दी गयी है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था

Jharkhand News रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची में जश्न मनाने के मामले में पीएमएलए कोर्ट ने इडी के अनुसंधानकर्ता को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया है. न्यायाधीश प्रभात कुमार की अदालत ने 21 दिसंबर को दिये अपने आदेश में कहा है कि बिना विलंब किये सीसीटीवी फुटेज आइओ को दिये जायें. वहीं, कोर्ट ने केस के आइओ को भी आदेश दिया है कि वे सीसीटीवी फुटेज का उपयोग केस की जांच और साक्ष्य के तौर पर ही करेंगे.

इसके अलावा किसी दूसरे कार्य में इस्तेमाल नहीं करेंगे. पीएमएलए कोर्ट के आदेश की कॉपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची के जेल अधीक्षक और इडी के पीपी को भी भेज दी गयी है. बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. इससे पूर्व आठ दिसंबर को पीएमएलए कोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा प्रशासन को खनन, मनरेगा व इडी के केस से जुड़े आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का आदेश दिया था.

इसके बावजूद जेल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज इडी के आइओ को उपलब्ध नहीं कराया था. पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान इडी की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि बिरसा केंद्रीय कारा के अफसरों द्वारा मनी लाउंड्रिंग के कुछ आरोपियों की अवैध गतिविधियों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को नष्ट किया जा रहा है. पीएमएलए कोर्ट के आदेश के बाद भी कारा अधीक्षक हामिद अख्तर सहयोग नहीं कर रहे हैं.

सीआइपी प्रबंधन ने लिखा : पंकज मिश्रा फिट ले जा सकते हैं जेल

सीआइपी में भर्ती पंकज मिश्रा अब स्वस्थ हैं. सीआइपी प्रशासन ने जेल प्रशासन को पत्र लिख कर कहा है कि श्री मिश्रा पूरी तरह से फिट हैं, उन्हें वापस ले जा सकते हैं. इडी द्वारा पंकज मिश्रा को इलाज के लिए पांच दिसंबर को सीआइपी स्थित नशा विमुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. उनके पेट का दर्द पूरी तरह से ठीक है. वहीं अब उन्हें नींद के लिए दवा की जरूरत नहीं पड़ रही है. इंजेक्शन की जगह उन्हें दवा दी जा रही है. दवा का डोज भी कम किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel