6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष सहायता करे केंद्र : डॉ इरफान अंसारी

टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री, केंद्र से संसाधन समेत मांगे अधिक मेडिकल कॉलेज

रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. डॉ अंसारी ने टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर लेकर झारखंड की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार के लिए झारखंड पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र सरकार की विशेष सहायता की जरूरत है. हमारा लक्ष्य झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर

उन्होंने बताया कि जामताड़ा जिले में पहले 58 हजार टीबी मरीज थे, जिनमें से 42 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. यह हमारी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है. डॉ अंसारी ने केंद्र सरकार से झारखंड को और अधिक मेडिकल कॉलेज और संसाधन प्रदान करने की मांग की, ताकि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं अन्य राज्यों के समान विकसित हो सके. डॉ अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील हैं. उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार के लिए मुझे स्पष्ट निर्देश दिये हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक कार्यवाही की जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य टीबी मरीजों की पहचान, उनकी जांच एवं उपचार के साथ जन-जागरूकता फैलाना है. यह अभियान सात दिसंबर से 17 मार्च 2025 तक चलेगा. इस अभियान के तहत झारखंड के रामगढ़, गुमला, हजारीबाग और सिमडेगा जिला को चयनित किया गया है. टीबी के प्रति उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क जांच और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है.

जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

निक्षय वाहन और निक्षय शिविरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सहिया बहनें और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर संभावित मरीजों की खोज में जुटे हैं. अब तक राज्य में तीन हजार से अधिक निक्षय मित्रों का पंजीकरण हो चुका है और 59 हजार से अधिक मरीजों के बीच फूड बास्केट वितरित किये गये हैं. झारखंड ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है और रांची जिले को सब नेशनल सर्टिफिकेशन टूवार्ड्स टीबी फ्री स्टेटस-2023 के तहत स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को सफल बनाने के लिए समर्पित है. टीबी मुक्त झारखंड का सपना जल्द ही साकार होगा. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel