6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड गठित

इसलिए व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों और उग्रवादियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. इस स्क्वॉयड को रांची जिले के सभी थाना क्षेत्रों से सूचना एकत्र कर उसका सत्यापन करने को कहा गया है.

रांची : राजधानी रांची में कोयला व्यवसायी सहित अन्य कारोबारियों की सुरक्षा के लिए एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड का गठन किया गया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. स्क्वॉयड का अध्यक्ष सिटी डीएसपी दीपक कुमार को बनाया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विगत कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है कि अपराधियों व उग्रवादियों द्वारा वाट्सऐप कॉल, मैसेज और पत्र के जरिये जमीन कारोबारी, कोयला व्यवसायी सहित अन्य लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है. इससे व्यवसायियों और आम लोगों में डर एवं भय का माहौल है. ऐसे में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

इसलिए व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों और उग्रवादियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. इस स्क्वॉयड को रांची जिले के सभी थाना क्षेत्रों से सूचना एकत्र कर उसका सत्यापन करने को कहा गया है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और कोई अप्रिय घटना न हो. सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी को मामले में मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं, साइबर सेल की डीएसपी को स्क्वॉयड को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: रांची : प्रतिमाओं को विखंडित करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, विरोध प्रदर्शन से सड़क जाम
ये होंगे सदस्य :

एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड में डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद, अरगोड़ा थाना प्रभारी बृज कुमार, सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार, रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, तकनीकी शाखा के एएसआइ शाह फैसल, बलेंद्र कुमार और आरक्षी प्रवीण तिवारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel