रांची. नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरे राज्य में ट्रिपल टेस्ट के तहत ओबीसी सर्वेक्षण का कार्य हो रहा है. इस सर्वे के तहत राज्य के 48 नगर निकायों में से 46 ने अपनी रिपोर्ट पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंप दी है. लेकिन अब तक रांची जिले के दो नगर निकाय रांची नगर निगम व बुंडू नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. इस कारण ट्रिपल टेस्ट का सर्वे कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. वहीं दूसरी और रांची जिला प्रशासन ने ओबीसी सर्वेक्षण को लेकर दावा आपत्ति के लिए आम सूचना निकाली थी, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने आपत्ति जतायी है.
सर्वे को लेकर आयोग में बैठक आज
पूरे राज्य से ओबीसी सर्वेक्षण की रिपोर्ट आ जाने और रांची जिले की रिपोर्ट अब तक नहीं आने पर मंगलवार को आयोग के सदस्यों की बैठक होगी. इसमें रांची जिले के नोडल पदाधिकारी से पूछा जायेगा कि आखिर कब तक प्रशासन आयोग को ओबीसी सर्वेक्षण की रिपोर्ट उपलब्ध करायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है