20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंडालको में रामलीला का मंचन देख भावविभोर हुए लोग

हिंडाल्को मुरी परिसर में शनिवार की रात आयोजित रामलीला का मंचन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ.

सिल्ली. हिंडाल्को मुरी परिसर में शनिवार की रात आयोजित रामलीला का मंचन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. स्थानीय कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से भगवान श्रीराम की जीवन गाथा को इस तरह जीवंत कर दिया कि दर्शक भावविभोर हो उठे. पूरी प्रस्तुति के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही. रामलीला का शुभारंभ श्रीरामायण जी की आरती और पूजा-पाठ के साथ यूनिट हेड संदीप पाटील तथा रामलीला समिति के सदस्यों ने किय. मंच पर जब भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण जैसे पात्र उतरे तो पूरा माहौल राममय हो गया. कलाकारों ने अपने अभिनय और संवाद अदायगी से दर्शकों को रामायण काल का दर्शन कराया. मंच सज्जा और वेशभूषा भी कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहे. मुख्य अतिथि संदीप पाटील ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करते है. हिंडाल्को परिवार का यह प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा श्रीवास्तव और वैशाली यश ने किया. रामलीला समिति के प्रमुख नवनीत सर्वस्व के नेतृत्व में कलाकारों ने जीवंत प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel