21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर-घर पहुंचेगा अभिमंत्रित अक्षत, सांसद संजय सेठ ने भक्तों से की ये अपील

भक्त कलश में आये पूजित अक्षत का दर्शन व स्वागत करने के लिए मेडिकल चौक श्री दुर्गा मंदिर पहुंचे. वहां कलश पर पुष्प छिड़क कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांटा गया.

रांची: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए श्रीराम मंदिर अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत (आमंत्रण पत्र), कलश व श्री राम मंदिर का चित्र घर-घर में वितरित करने का लक्ष्य है. सोमवार को डोरंडा बाजार स्थित श्री शिव-महावीर मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम कर छह बस्तियों के लिए संयोजक नियुक्त कर सामग्री दी गयी. जिन लोगों को सामग्री दी गयी, उनमें एजी कॉलोनी बस्ती, कुसई बस्ती, 56 सेट,भवानीपुर, अरविंद नगर व निवारणपुर के राम भक्त शामिल थे.

भगवा ध्वज व दीपक से शहर को सजाने की अपील : 

कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ उपस्थित थे. उन्होंने भक्तों से अपील की कि पूरे शहर और मंदिरों को भगवा ध्वज और दीपक से सजा दें. कार्यक्रम के संयोजक रोहित शारदा और सुभाषित चटर्जी ने सभी बस्तियों के संयोजक बनाकर घर-घर सामग्री वितरण करने एवं निकटतम मंदिर में 22 जनवरी को उपस्थित होकर पूजा- अर्चना करने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया. इस मौके पर आरएसएस के दीपक पांडे , लखन विजय, धर्मराज, नम्रता सोनी, विनय ठाकुर, संजेश मोहन ठाकुर, बीके विजय,सरदार अशोक सिंह और जयनारायण विजय सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: अयोध्या के राम मंदिर में झारखंड की खदानों से उत्पादित तांबे का होगा उपयोग, एलएंडटी की टीम गयी सैंपल लेकर
कलश में आये पूजित अक्षत पर पुष्प किया अर्पित :

इधर श्री राम मंदिर से आया पूजित अक्षत श्री महावीर मंदिर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोड़ा तालाब बरियातू पहुंचा. मौके पर काफी भक्त कलश में आये पूजित अक्षत का दर्शन व स्वागत करने के लिए मेडिकल चौक श्री दुर्गा मंदिर पहुंचे. वहां कलश पर पुष्प छिड़क कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांटा गया. श्री महावीर मंदिर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोड़ा तालाब बरियातू से प्रभु श्री रामचंद्र जी की झांकी भी निकाली गयी. भक्त श्रीराम का जयकारा लगाते चल रहे थे. फिलहाल पूजित अक्षत को श्री महावीर मंदिर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोड़ा तालाब बरियातू में रखा गया है, जिसे एक से 15 जनवरी तक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोड़ा तालाब बरियातू में घर-घर तक बांटा जायेगा. इस अवसर हरिओम शर्मा, रामाशीष सिंह, प्रकाश चंद्र सिन्हा, रवि पाठक, मुकेश कुमार, ओम पांडे,भूषण तिवारी, अमित मंडल, मनोज गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे.

डोरंडा दुर्गा मंदिर में भी कलश स्थापित :

इधर, डोरंडा स्थित बेलदार मोहल्ला के दुर्गा मंदिर में कलश रखा गया है. श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के नेतृत्व में इस कलश को दुर्गा मंदिर में स्थापित किया गया है. इस अवसर पर मंडल के मुख्य संरक्षक बजरंग प्रसाद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ,रोहित ठाकुर,आयुष गुप्ता,अनूप कुमार, रेखा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel