27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ram Mandir Bhumi Pujan: आदिवासियों की रग-रग में हैं राम, कुछ लोग साजिश कर बना रहे दूरी

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आदिवासी समाज के रग-रग में प्रभु राम बसे है़ं 14 वर्षों तक राम वनवास में रहे और आदिवासियों के बीच रहे़

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आदिवासी समाज के रग-रग में प्रभु राम बसे है़ं 14 वर्षों तक राम वनवास में रहे और आदिवासियों के बीच रहे़ राम ने ना तो अयोध्या से सेना लायी थी और ना ही जनकपुरी से, लेकिन आदिवासियों ने राम का साथ दिया़ आदिवासियों के बीच रह कर जीवन यापन किया़ मंगलवार को राज्य से आदिवासी समाज के परंपरागत पाहनों का दल अयोध्या रवाना हुआ़ पाहन बुधु, रवींद्र उरांव, देवी उरांव, राजेंद्र उरांव, सुनील पाहन, अघनु पाहन, विजय उरांव, सका उरांव और भीखा उरांव अयोध्या गये है़ं

श्री मरांडी ने सभी पाहनों का सम्मान करते हुए पारंपरिक पोशाक व सरना झंडा के साथ इनको विदा किया़ श्री मरांडी ने कहा कि रावण वध कर सीता को वापस लाने में आदिवासी सेना का ही अहम योगदान रहा़ कुछ तत्व नहीं चाहते हैं कि देश की सांस्कृतिक विरासत बरकरार रहे़ वैसे लोग आदिवासी समाज के बीच साजिश के तहत वैमनस्य के साथ साथ असमंजस की स्थिति पैदा करना चाहते है़ उन्होंने कहा कि भारत मे रहने वाला हर कोई हिंदू है़

आदिवासी समाज के अधिकांश नामकरण देवी-देवता के नाम से ही होता है़ इस शुभ बेला ने झारखंड से पहानों का जाना आदिवासी समाज के साथ साथ झारखंड के लिए गर्व की बात है़ पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि जिस तरह से राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत हासिल की थी,उसी प्रकार कुछ मुट्ठी भर लोग सरना समाज को दिग्भ्रमित कर रहे है़ं प्रभु राम से आदिवासी समाज को अलग करने वालों की हार हुई है़ वहीं मूल सरना आदिवासी समाज की जीत हुई है़

आज उसी का परिणाम है कि राज्य से पहानों का समूह अयोध्या की ओर प्रस्थान कर रहा है़ मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में झारखंड के प्रमुख पाहन शामिल होंगे़ यह हमारे लिए गर्व की बात है़ राज्य के हर जिले में भूमि पूजन दिवस को राम उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है़ इतिहास गवाह है, झारखंड के कण-कण में प्रभु श्री राम का वास है़ पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि आदिवासी समाज और भगवान राम एक दूसरे के पूरक है़ं दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता़

पाहनों के अयोध्या जाने से पूरे झारखंड के आदिवासी समाज अत्यंत प्रसन्न है़ पांच अगस्त को सभी आदिवासी समाज के लोग अपने अपने घर के बाहर दिया जलाने की तैयारी कर रहे है़ं महिला मोरचा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि आदिवासी समाज का सदियों से राम का संबंध रहा है़ उनकी सांस्कृतिक विरासत को कोई भी तोड़ने की कोशिश ना करे़

आदिवासी समाज बहुत ही संयमित है,उनकी सांस्कृतिक विरासत को कोई छेड़ने की कोशिश न करे, नहीं तो इसका परिणाम उलगुलान और हूल क्रांति जैसा होगा़ मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने कहा कि आदिवासी समाज भगवान राम के बिना अधूरे हैं, हम अपने पूजा-पाठ में अराध्य देव के रूप में सिंगबोंगा, मरंगबुरु के साथ साथ भगवान राम को याद करते है़ं

हम किसी भी परिस्थिति में राम को छोड़ नहीं सकते है़ं मौके पर सांसद संजय सेठ, अशोक बड़ाईक, मंदरा मुंडा के वंशज बिना मुंडा, बिंदेश्वर उरांव, रोशनी खलखो, रवि मुंडा, नीरज कुजूर, बिरसा पाहन, अर्जुन मुंडा, बालक पाहन, नीलमोहन पाहन आदि कई लोग उपस्थित थे़

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें