मैक्लुस्कीगंज.
आदिवासी युवा मोर्चा खलारी के बैनर तले मैक्लुस्कीगंज स्थित कांचेनजंगा रेस्टोरेंट परिसर में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर शनिवार को सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उक्त निर्णय मोर्चा के सदस्यों की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता शशि मुंडा ने की. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पाहनों द्वारा पूजन, ध्वजारोहण, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पौधरोपण, रैली निकालने का निर्णय लिया गया. संचालन विजय मुंडा ने किया. मौके पर शशि मुंडा, अवतार उरांव, आकाश मुंडा, विजय मुंडा, राजेंद्र गंझू, राज गंझू, सत्येंद्र, श्रवण गंझू, सत्येंद्र मुंडा, योगेश मुंडा, बीरेंद्र मुंडा, रौशन लोहरा, राहुल मुंडा, राजेश मुंडा, संतोष सहित हेसालौंग, गंझूटोला, लपरा, मायापुर सरना टोली, खलारी, चूरी, बाजारटांड़, नावाडीह, करकट्टा आदि जगहों के मोर्चा के सदस्य शामिल थे.फ़ोटो 3 – बैठक में शामिल आदिवासी मोर्चा के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

