रेलवे प्रीमियर लीग खेल संवाददाता, रांची गोलू (15/3 और 70 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन से टाइटंस ने राइडर्स को चार विकेट से हरा कर रेलवे प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 145 रन पर आउट हो गयी. राइडर्स के लिए प्रत्युष ने 45 व अमर ज्योति ने 32 रन बनाये. टाइटंस की ओर से गोलू ने तीन विकेट लिये. जवाब में टाइटंस ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गोलू ने 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. राइडर्स के लिए देवरथ ने तीन व आर्यन अर्णव ने दो विकेट लिये. गोलू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अमर ज्योति को मैन ऑफ द सीरीज, शिवम कुमार को बेस्ट बॉलर, अमर ज्योति को बेस्ट बैटर, नयन प्रकाश को बेस्ट विकेटकीपर और प्रत्युष कुमार को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएससीए एक्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर मिहिर प्रीतेश टोपनो व विशिष्ट अतिथि चंद्रदेव सिंह ने विजेता-उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है