22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुसुमटोला सरना अकादमी में क्विज आयोजित

सरना अकादमी कुसुमटोला में शनिवार को क्विज का आयोजन किया गया.

खलारी. सरना अकादमी कुसुमटोला में शनिवार को क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक महेन्द्र उरांव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस समूह जिनमें ग्रीन हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस एवं रेड हाउस की टीम ने भाग लिया. चारों हाउस के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ज्ञान का परिचय दिया. वहीं कड़े मुकाबले के बाद ब्लू हाउस को प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुआ. विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह एवं उप प्राचार्य ओमप्रकाश ने सम्मानित किया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. वहीं विद्यालय परिवार ने विजेता हाउस को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की. प्रतियोगिता का संचालन सुरेन्द्र चौहान ने किया. इस अवसर पर शिक्षक रतन सिंह, रोहित कुमार साहू, बलबीर यादव, आज़ाद सर, रोश्टी मिन्ज, खुशी झा, गुनगुन कुमारी, सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, रिया सिन्हा, रिया रुंडा, प्रिया रुंडा, दिव्या कुमारी, नीलू कुमारी, सगुप्ता प्रवीण, रुपाली कुमारी सहित सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel