24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : स्कूलों में मुख्य जगहों पर फीस समिति व अभिभावक शिक्षक संघ का बैनर लगाने का निर्देश

150 से अधिक स्कूलों ने किया कमेटी का गठन, जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट

रांची. जिले के सभी निजी स्कूलों को फीस कमेटी व अभिभावक शिक्षक संघ का गठन करने का आदेश उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दिया है. उपायुक्त के आदेश के आलोक में शहर के 150 से अधिक निजी स्कूलों ने कमेटी का गठन कर लिया है. स्कूलों द्वारा गठित इस कमेटी की जानकारी सभी अभिभावकों को हो्, इसके लिए डीएसइ बादल राज ने सभी स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिखा है. पत्र में श्री राज ने सभी प्राचार्यों से कहा है कि वे विद्यालय के मुख्य स्थलों पर फीस समिति व अभिभावक शिक्षक संघ का बैनर व साइनेज लगायें. इसमें कमेटी के सदस्यों के नाम व नंबर भी अंकित किये जायें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा होने पर अभिभावक कमेटी के सदस्यों से संपर्क किया जा सके. उन्होंने प्राचार्यों से कहा है कि गठित कमेटी की सूचना सभी अभिभावकों को स्कूल द्वारा संचालित व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से भी दी जाये.

एक सप्ताह बाद जांच अभियान चलायेगा प्रशासन

जिला प्रशासन के इस आदेश का पालन किस हद तक निजी स्कूलों द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए एक सप्ताह बाद जिला प्रशासन वस्तुस्थिति की जांच केे लिए स्कूलों का भ्रमण करेगा. इस दौरान अगर स्कूलों को आदेश का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो संबंधित स्कूल के प्राचार्य को नोटिस कर जल्द से जल्द बैनर व साइनेज लगाने का आदेश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel