25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरी-आनंद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन वाया मुरी चलेगी

ट्रेन संख्या 08481 पुरी-आनंदविहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 06 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से चलेगी. इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान रात 11:45 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 09:57 बजे होगा.

रांची. ट्रेन संख्या 08481/08482 पुरी-आनंदविहार-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन वाया मुरी चलेगी. ट्रेन संख्या 08481 पुरी-आनंदविहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 06 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से चलेगी. इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान रात 11:45 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 09:57 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 11:45 बजे एवं आनंद विहार आगमन बुधवार सुबह 09:50 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 08482 आनंदविहार-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से चलेगी. इस ट्रेन का आनंद विहार प्रस्थान सुबह 11:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 08:50 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 10:17 बजे एवं पुरी आगमन रात 9:30 बजे होगा.

हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन 04 मई को रद्द रहेगी

रांची. चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 04 मई को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस 04 मई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 03 घंटे 45 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 02 मई को अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 40 मिनट विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी.

रांची-आरा ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त कोच

रांची. ट्रेन संख्या 18640/18639 रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस में दो माह के लिए अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में 02 मई से 01 जुलाई तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में 03 मई से 02 जुलाई तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

रांची रेल मंडल के सात कर्मचारी सेवानिवृत्त

रांची. रांची रेल मंडल के सात रेलकर्मी मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए. सभी को सेवानिवृत्ति से संबंधित भुगतान किया गया. इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आलोक कुमार राय ने सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में फ्रांसिस होरो, मारिया गोरेटी भेंगरा, दुर्गा चरण दास, अनिल कुमार रजवार, छोटन महतो, चितरंजन मुंडा एवं सुखो महताईन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें