बुढ़मू.
कांके सबस्टेशन से बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों गलत बिजली बिल देने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. जानकारी के अनुसार विभाग के बिजली मित्र कई महीनों से मानदेय नहीं मिलने से हड़ताल पर हैं. ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा ऑफिस से बिना मीटर रीडिंग किये ही गलत बिल निकालकर उपभोक्ताओं को लगभग एक महीने से भेज रहा है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा घोषित 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. विभाग द्वारा क्षेत्र के उरुगुट्टू, भांटबोड़ेया, सोबा, ठाकुरगांव, हेसलपीरी, पतरातू, बंसरी, बरौदी आदि गांवों के उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजा जा रहा है. मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक पतरातू में हुई. जिसमें उन्होंने कहा कि गलत बिल को विभाग द्वारा सुधार नहीं किया जायेगा तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं मामले पर कांके एसडीओ पंकज कुमार ने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं द्वारा गलत बिल की सूचना मिली है. जल्द ही गलत बिलों को सुधार कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

