: रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने योगदान किया : कल सभी पीजी विभागों का निरीक्षण करेंगे प्रभारी कुलपति विशेष संवाददाता रांची. रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे योगदान कर लिया. नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति प्रो सिंह को रांची विवि के कुलपति का भी प्रभार दिया गया है. प्रभार लेने के बाद कुलपति ने कहा कि वे सर्वप्रथम सत्र नियमित करने का प्रयास करेंगे. शिक्षकों की नियमित उपस्थिति व छात्रों की उपस्थिति प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान दिया जायेगा. विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिये हर संभव उपाय किये जायेंगे. कुलपति ने कहा कि वे चाहेंगे कि गुणवत्तायुक्त रिसर्च हो. पीजी विभागों व कॉलेजों में विद्यार्थी प्रयोगशाला का भरपूर उपयोग करें, इसके लिये प्रयोगशाला को सुविधायुक्त बनाया जायेगा. वे सोमवार को सभी पीजी विभागों का निरीक्षण करेंगे. वहां शिक्षकों से मिलेंगे व गुणवत्तायुक्त शिक्षण के संबंध में विचार-विमर्श भी करेंगे. कुलपति ने कहा कि सभी के साथ मिल कर इस विवि को और ऊंचाइयों पर ले जाना है. उन्हें रूटीन कार्य करना है. कुलपति का प्रभार लेने के बाद प्रो सिंह ने शनिवार को सबसे पहले अर्जेंट डिग्री के आवेदन को अग्रसारित किया. अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया स्वागत योगदान करने के बाद विवि मुख्यालय में एफए अजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डीएल्ब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, सीसीडीसी डॉ पीके झा, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अजय लकड़ा, परीक्षा नियंत्रक (ओएसडी) डॉ विकास कुमार, डॉ अरुण कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, ऑडिटर अजय साहा, डीन लॉ डॉ पंकज चतुर्वेदी, हेड डॉ अजय कुमार सिंह आदि ने प्रभारी कुलपति का स्वागत किया. इधर कर्मचारियों की ओर से नवीन चंचल, अर्जुन कुमार, वीरेंद्र वर्मा, मनोज महतो, सुनील त्रिपाठी, मौ कैफी, पुष्कल, विजय वर्मा, शंकर गोदार, चंदन मिश्रा, आलोक ठाकुर, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, आशीष, मुकेश वर्मा, लक्ष्मण गोप, अजीत बैठा, कर्मवीर, सुशीला, अंजना, रोहिणी, इएनके कुजूर, राणा आदि ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

