: जांच रिपोर्ट तैयार कर भेजने की जिम्मेवारी रांची जोनल आइजी को मिली रांची : प्रभात खबर में 30 नवंबर को प्रकाशित खबर बारात रवाना होने से पहले दूल्हे ने दी जान, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप. इस मामले को सोमवार को राज्य की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने गंभीरता से लिया है. प्रभारी डीजीपी ने पूरे मामले की जांच कर तीन दिनों से अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच रिपोर्ट तैयार कर इससे भेजने की जिम्मेवारी रांची जोनल आइजी मनोज कौशिक को दी गयी है. मामले में प्रभारी डीजीपी द्वारा रांची एसएसपी को निर्देश दिया गया कि लगाये गये आरोप के मद्देनजर संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को अविलंब लाइन हाजिर किया जाये. उल्लेखनीय है कि न्यू मधुकम रोड नंबर पांच देवी मंडप के समीप रहने वाले नितेश पांडेय ने गत 29 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. इसी दिन वह बारात जाने वाले थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. क्योंकि एक युवती ने उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की थी. इसी केस में पुलिस ने पहले उसे बचाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिये. इसके बाद भी पुलिस ने उसे प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

