प्रतिनिधि, खलारी.
कर्णपुरा देवरखंड कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को खलारी स्टेशन रोड स्थित टी-टू टाइप काॅलोनी में हुई. अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की. बैठक में समिति का विस्तार किया गया. जिसमें समिति का संरक्षक शैलेश कुमार सिंह, संजय गुप्ता, अध्यक्ष कुणाल प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार शर्मा, सुशील मुंडा और एमडी शमीम अंसारी को उपाध्यक्ष, सचिव केशीकांत मिश्रा, सरोज चौधरी को सहसचिव तथा रवींद्र पासवान को मीडिया प्रभारी बनाया गया. वहीं बैठक में समिति के लोगों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया. जिसमें जनसहयोग से खलारी कोयलांचल के लिए शव वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करना, हावड़ा-भोपाल व गरीब रथ एक्सप्रेस का खलारी स्टेशन पर ठहराव कराने के लिए स्थानीय सांसद एवं रेल मंत्री से संपर्क करना तथा क्षेत्र की बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए सामूहिक पहल करना शामिल है. बैठक का संचालन शैलेश कुमार सिंह व रवींद्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर चमन तुरी, तबारक अंसारी, मुमताज खान, ज्वाला सिंह, हेमलता देवी, माया देवी, सरोज चौधरी, शारदा देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, विशाल महली, मुन्ना विश्वकर्मा, नागेन्द्र विश्वकर्मा, रवि उरांव, बीजू रजक आदि उपस्थित थे.कर्णपुरा देवरखंड कल्याण समिति का किया गया विस्तार
12 खलारी 02:- बैठक में उपस्थित कर्णपुरा देवरखंड कल्याण समिति के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

