31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को 3 दिवसीय दौरे पर आ रही हैं झारखंड, रांची के ट्रिपल आईटी में कैसी है तैयारी?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर डोरंडा-नामकुम होते हुए जेयूटी परिसर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. सड़क के दोनों ओर स्थित गांवों, कॉलोनियों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सभी जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. रांची के नामकुम प्रखंड के जेयूटी परिसर स्थित ट्रिपल आईटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. इसी क्रम में मंगलवार को सुबह मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर एडीजी संजय आंनद लाटकर, आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त राहुल, एसएसपी कौशल किशोर, डीडीसी दिनेश कुमार, ग्रामीण एसपी उपस्थित थे. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.

ट्रिपल आईटी सभागार तक कारकेड का किया रिहर्सल

राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व मंगलवार को कारकेड का रिहर्सल किया गया. शाम 4:15 बजे कारकेड जेयूटी परिसर स्थित समारोह स्थल पहुंचा, जहां उपायुक्त एवं एसएसपी के द्वारा सभी को दिशा-निर्देश दिए गए.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को आएंगी देवघर, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस, स्वागत की ऐसी है तैयारी

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डोरंडा-नामकुम होते हुए जेयूटी परिसर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. सड़क के दोनों ओर स्थित गांवों, कॉलोनियों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सभी जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. स्थानीय पुलिस के द्वारा राष्ट्रपति के आगमन के रूट में पड़ने वाले सभी बड़े भवनों में रहने वाले लोगों की लिस्ट बनाई गई है. सभी की आईडी ली गयी है. जेयूटी परिसर में विभिन्न स्थानों पर अस्थाई तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मुख्य गेट एवं सभागार में प्रवेश करने से पहले सभी को सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, डीसी ने अफसरों को दिए निर्देश

आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार

दीक्षांत समारोह स्थल में सभी अतिथियों एवं अन्य आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. सभागार में बायें से सबसे पहले गेट से राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, दायीं ओर के पहले द्वार से अन्य अतिथि, दायीं साइड के दो नंबर गेट से प्रेस मीडिया के लोग एवं अन्य गेट से छात्र एवं अन्य आगंतुक प्रवेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें