रांची. केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को कांके रोड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में सरहुल की शोभायात्रा की तैयारी पर चर्चा हुई. समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि 30 मार्च को उपवास रखा जायेगा. उसी दिन नदी-तालाब से मछली-केकड़ा पकड़ने की परंपरा निभायी जायेगी. रात को घड़ा में जल रखाई कार्यक्रम होगा. 31 मार्च को पूजा होगी. एक अप्रैल को सरहुल की शोभायात्रा निकाली जायेगी. शिवा ने सभी सरना धर्मावलंबियों से पूजा के दिन घरों में सरना झंडा लगाने की अपील की है. बैठक में सती तिर्की, संगीता गाड़ी, अनिता उरांव, भानु उरांव, कुईली उरांव, बसंती कुजूर, पार्वती टोप्पो, शोभा तिर्की आदि शामिल हुए.
केंद्रीय सरना समिति ने भी जारी किया निर्देश
इधर, केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट) की बैठक कचहरी स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस वर्ष 31 मार्च को उपवास रखा जायेगा. एक अप्रैल को पूजा एवं सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी. केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि शोभायात्रा में लोग ढोल, नगाड़ा और मांदर के साथ निकलें. साथ ही पारंपरिक परिधान ही पहनें. बैठक में सत्यनारायण लकड़ा, संजय तिर्की, भुनेश्वर लोहार, विमल कच्छप, विनय उरांव आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है