रांची. प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर उर्मिला अपार्टमेंट पीस रोड लालपुर में लगाया गया. शिविर में लोगों की सामान्य शारीरिक जांच हुई. शुगर, बीपी, पल्स, इसीजी आदि जांच की गयी. नि:शुल्क चिकित्सा सलाह भी दी गयी. शिविर में 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोग पहुंचे. अधिकतर में हाइपरटेंशन, शुगर, कमजोरी, बैक पेन, गाइनी और यूरिन इंफेक्शन की समस्या पायी गयी.
सिर और छाती में दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें
डॉक्टरों ने बताया कि जीवनशैली में बदलाव करने के साथ बीमारी के हिसाब से दवा का सेवन जरूर करते रहना चाहिए, ताकि स्वस्थ रह सकें. वहीं बीपी और शुगर के मरीज अगर नियमित रूप से दवा का सेवन नहीं करते हैं, तो हाइपरटेंशन और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए खानपान के साथ दवा का सेवन करते रहें. युवाओं में हाइपरटेंशन की समस्या ज्यादा देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण गलत खान-पान और मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग है. इसलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और समय-समय पर सामान्य जांच कराते रहें. हेडेक और चेस्ट पेन हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के लिए प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर को धन्यवाद किया. इस अवसर पर ऑर्किड मेडिकल सेंटर के डॉ सुचित कुमार, अजहर इमाम, विष्णु पाड़ा महतो, अनामिका एक्का आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

