रांची. प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कोकर के तिरिल रामायण इंक्लेव में लगाया गया. इसमें लोगों ने सुबह 11 बजे से दिन के एक बजे तक स्वास्थ्य परामर्श लिया. इसमें सामान्य शारीरिक जांच, शुगर, बीपी, पल्स और इसीजी सहित अन्य जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी. शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे. ज्यादातर लोगों में बीपी और शुगर की समस्या पायी गयी.
खानपान पर ध्यान नहीं देने से स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ रही
चिकित्सकों ने लोगों को बताया कि वर्तमान में खानपान पर ध्यान नहीं देने से स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ रही है. अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए. सामान्य जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए. इसके अलावा बदलते मौसम के कारण सावधानी बरतना जरूरी है. लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के लिए प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर को धन्यवाद दिया. इस दौरान ऑर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी गयी. अस्पताल की ओर से महिलाओं के लिए चलाये जा रहे जांच कार्यक्रम के बारे में बताया गया. उन्हें बताया गया कि अस्पताल में पीसीओएस स्क्रीनिंग और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग सहित अन्य पैकेज में जांच की सुविधा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है