13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसकर्मियों को अब 10 लाख का जीवन बीमा

राज्य के पुलिसकर्मियों को ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस के तहत 10 लाख रुपये बीमा की सुविधा प्रदान करने को लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय और एसबीआइ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के बीच एमओयू हुआ.

रांची. राज्य के पुलिसकर्मियों को ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस के तहत 10 लाख रुपये बीमा की सुविधा प्रदान करने को लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय और एसबीआइ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के बीच एमओयू हुआ. इस दौरान पुलिस कर्मियों के हित में एसबीआइ के साथ हुए सैलरी पैकेज से संबंधित नयी सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गयी. मौके पर एसबीआइ पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी और डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक-दूसरे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. बैठक में बताया गया कि अब इस एमओयू के तहत 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया. यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख का बीमा लाभ प्रदान किया जायेगा. पहले सैलरी पैकेज में एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, 1.60 लाख का जीवन बीमा कवरेज, एक करोड़ का पूर्ण दिव्यांगता कवरेज और 80 लाख का आंशिक दिव्यांगता कवरेज शामिल किया गया था. वर्ष 2023 में हुए पहले एमओयू के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया गया है. जबकि एमओयू से पहले की घटनाओं में नौ परिवारों को यह लाभ मिला था. इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में 43 परिवारों को सहायता प्रदान की गयी है. इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, आइजी प्रशिक्षण ए विजयालक्ष्मी, आइजी मानवाधिकार क्रांतिकुमार गडिदेशी, आइजी अभियान माइकलराज एस, आइजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, डीआइजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, डीआइजी जैप कार्तिक एस, डीआइजी कार्मिक सुरेंद्र कुमार झा, स्पेशल ब्रांच डीआइजी चौथे मनोज रतन, डीआइजी बजट संध्या रानी महेता, एसबीआई के विवेक चंद्र जायसवाल, मनोज कुमार और पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel