19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, मोदीमय दिखी रांची, एक झलक पाने को थे बेताब

पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रांची पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान रांची मोदीमय दिखी. लोग एक झलक पाने को बेताब दिखे.

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चाईबासा में चुनावी सभा के बाद रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद उन्होंने राजधानी रांची में रोड-शो किया. 45 मिनट के इस रोड शो में रांची मोदीमय दिखी. शुक्रवार को राजधानी रांची में नरेंद्र मोदी का ज्वार था और लोगों के स्वागत का अंदाज भी जोरदार था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन के लिए निकला, तो रांची में मोदी-मोदी की गूंज थी. हिनू चौक से लेकर राजभवन चौराहे तक सड़क के दोनों किनारों में सैकड़ों लोग कतार में खड़े होकर प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए बेताब थे.

मोदी के नारे से गूंज उठी रांची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार के अंदर थे, लेकिन काफिला धीरे-धीरे गुजर रहा था. वह अंदर से ही लोगों का अभिवादन कर रहे थे. बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन कर वह फिर गाड़ी में बैठ गये. इधर लोगों की मोदी-मोदी की नारेबाजी भी नहीं थम रही थी. हर चौक पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे भी खड़े थे. अधिकतर जगहों पर पारंपरिक नृत्य के साथ झूमते लोग प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची में किया रोड शो, फूलों से स्वागत, राजभवन में कर रहे रात्रि विश्राम

रथ पर सवार हो पीएम मोदी ने किया अभिवादन
हरमू के भारत माता चौक से प्रधानमंत्री का रोड-शो राजभवन तक हुआ. इस दौरान मोदी रथ पर सवार हुए. इस दौरान यहां मौजूद भाजपा समर्थकों और लोगों का उत्साह चरम पर था. भारत माता चौक से राजभवन तक सड़क के किनारे हजारों लोग एक साथ हाथ हिला रहे थे. प्रधानमंत्री भी राजधानी के लोगों के स्वागत से अभिभूत दिखे और चारों ओर कभी हाथ जोड़ कर, तो कभी अभिवादन की मुद्रा में हाथ लहरा कर लोगों का आभार प्रकट कर रहे थे.

Also Read: PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर साधा निशाना, बोले-ये किस मुंह से मांगते हैं वोट

Also Read: PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी चाईबासा में बोले, धर्म के आधार पर आरक्षण चाहती है कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें