10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड समेत 21 राज्यों के CM से 16 जून को बात करेंगे पीएम मोदी, कोरोना संकट पर चर्चा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुखिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को बात करेंगे. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में आयी तेजी के बाद प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ संवाद को अहम माना जा रहा है.

रांची/नयी दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुखिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को बात करेंगे. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में आयी तेजी के बाद प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ संवाद को अहम माना जा रहा है.

मंगलवार (16 जून, 2020) को जिन 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं उप-राज्यपालों के साथ प्रधानमंत्री संवाद करेंगे, उनमें झारखंड, पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुड्डुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं.

इसके बाद 17 जून को प्रधानमंत्री बाकी के 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों से बात करेंगे. दूसरे दिन की बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना और ओड़िशा के मुख्यमंत्री एवं जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल शामिल होंगे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand Live Update :
झारखंड में फिर मिले 43 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 1700 के पार

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों के साथ समीक्षा की. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, पीएम मोदी ने दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की स्थिति का जायजा लिया.

बैठक के दौरान यह बात सामने आयी कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के दो तिहाई मामले पांच राज्यों में हैं और इसमें बड़ी संख्या बड़े शहरों में है. गौरतलब है कि देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गये हैं.

Also Read: मुंबई से लौटे झारखंड के प्रवासी श्रमिक ने होम कोरेंटिन में लगायी फांसी, 1100 लोगों की आबादी वाले गांव में शव को कंधा देने नहीं आये चार लोग

एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गये. वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,884 हो गयी है. कोरोना के संक्रमण और उससे होने वाली मौत की बढ़ती रफ्तार ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्रियों एवं उप-राज्यपालों के साथ बैठक में इससे निबटने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel