13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जुलाई को पीएम मोदी संताल परगना को देने वाले हैं हजारों करोड़ की सौगात, इस विभाग को सबसे ज्यादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा नगरी सहित संताल परगना को हजारों करोड़ की योजना का सौगात देने वाले हैं. देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में वो कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आने वाले हैं. जहां वो देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी देवघर समेत पूरे संताल परगना को हजारों करोड़ की सौगात देने वाले हैं. साथ ही साथ प्रधानमंत्री दर्जनों स्वीकृत केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन भी करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार देवघर से प्रधानमंत्री संताल परगना के पांच व बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का शिलान्यास करेंगे.

सबसे अधिक सौगात वे रेलवे को देने वाले हैं. देवघर से बनारस के लिए नयी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात भी वे 12 जुलाई को देंगे. इसके अलावा बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना, मधुपुर में वाशिंग पिट आदि बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

Also Read: बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम प्रवेश की नयी व्यवस्था शुरू, 10 जुलाई तक तैयार होगा कंबाइंड कंट्रोल रूम

प्रधानमंत्री एम्स में तैयार 250 बेड के अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री का देवघर दौरा संताल व आसपास के जिले के लिए लाभदायक सिद्ध होने वाला है. सभी संबंधित विभागों ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है

बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम प्रवेश की नयी व्यवस्था शुरू

बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम प्रवेश की नयी व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. शनिवार को काउंटर खुलने पर नये सिस्टम के तहत स्मार्ट प्रवेश कार्ड जारी करना शुरू किया गया. इसका मंदिर प्रबंधक प्रकाश मिश्र ने एक घंटे तक ट्रायल किया. ट्रायल पूरी तरह से सफल रहने के बाद अब इस व्यवस्था को रविवार को पूरी तरह लागू कर देने का निर्णय लिया गया. पहले दिन ट्रायल के तौर पर 1342 श्रद्धालुओं को स्मार्ट प्रवेश कार्ड उपलब्ध कराया गया.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें