17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर उतर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, बोले झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी

भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी की यात्रा है. यह गांव गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी के साथ भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प है.

झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश भर के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संवाद किया. लाभार्थियों से बात कर उन्हें योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी प्राप्त की. देश के सभी राज्यों के विभिन्न स्थानों से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें महिला लाभार्थियों की संख्या ज्यादा थी. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी की यात्रा है. यह गांव गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी के साथ भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने एक-एक योजनाओं के लिए जनता से सीधा संवाद स्थापित किया है. कहा कि मोदी सरकार जो कहती है, वह प्रामाणिकता के साथ करती है. मोदी की गारंटी की गाड़ी विकास की गारंटी लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के भी गांव-गांव, पंचायतों तक यात्रा जायेगी. जो अभी तक योजनाओं से वंचित है, उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ेगी.

आम जनता से बाबूलाल मरांडी ने किया ये अनुरोध

श्री मरांडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता से अनुरोध किया कि वे मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का अपने-अपने क्षेत्र में स्वागत करें और ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ प्राप्त करें. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों तक मोदी की गारंटी पहुंचाने का आह्वान किया. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी में अंत्योदय से सर्वोदय की गारंटी है. मौके पर भाजपा नेता राकेश प्रसाद, काजल प्रधान, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, सूर्यमणि सिंह, अविनेश सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: विकसित भारत संकल्प यात्रा के बहाने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

पीएम के सलाहकार ने की यात्रा की शुरुआत

प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने टंडवा प्रखंड की गाड़ीलौंग पंचायत में विकसित भारत अभियान की शुरुआत की. इसमें उन्होंने मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े लाभुकों को अपनी बात बतायी. दौरान पीएम किसान, मनरेगा, पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी. खेल समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवालें छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें