37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Political News : पीएम ने विरासत की जड़ों से जुड़ने का किया आह्वान : बाबूलाल मरांडी

प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को आम जनता के साथ बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 120 वां एपिसोड सुना.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को आम जनता के साथ बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 120 वां एपिसोड सुना. प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी रांची महानगर की ओर से मोरहाबादी के पाही बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

उन्होंने लोगों को भारतीय नववर्ष, ईद और सरहुल की शुभकामनाएं दी. कहा कि भारत प्राचीन गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण देश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम में भारत की परंपरा, संस्कृति, विरासत, योग ,आयुर्वेद की चर्चा सभी एपिसोड में प्रायः रहती ही है. मन की बात में आज फूलों की यात्रा जैसे विषय में महुआ की चर्चा काफी प्रेरक है. प्रधानमंत्री द्वारा विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों द्वारा अपनी विरासत और संस्कृति से जुड़े रहने की बातों को उजागर किया. उन्होंने गौरवशाली अतीत से प्रेरित होते हुए विकसित भारत, एक भारत , श्रेष्ठ भारत बनाने में हर नागरिक की भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया. मन की बात कार्यक्रम को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह सहित प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.

कांग्रेस के लोग आरएसएस कार्यालय जाकर संघ को समझें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज नागपुर (संघ मुख्यालय) जाने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसकी तो प्रशंसा होनी चाहिए. पीएम राष्ट्र भक्तों के संगठन के मुख्यालय गये हैं. कांग्रेस को पेट में दर्द है तो उसे दूर से नहीं, बल्कि संघ मुख्यालय जाकर नजदीक से संघ को समझना चाहिए. कहा कि कांग्रेस पार्टी तो कसाब जैसे आतंकवादी को बचाने के लिए रात-दिन एक कर देती है. प्रधानमंत्री तो वहां गये, जहां देशभक्ति पढ़ायी जाती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इधर-उधर घूमते रहते हैं. अच्छा होता एक बार संघ कार्यालय जाकर संघ को देखते समझते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel