21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RU Exam News : पीएचडी प्रवेश परीक्षा फॉर्म 20 तक भरे जायेंगे

रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों के आग्रह पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा (सत्र 2024-25) में फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अभ्यर्थी 18 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों के आग्रह पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा (सत्र 2024-25) में फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अभ्यर्थी 18 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. विवि ने अभ्यर्थियों को अंतिम चांस दिया है. विवि में कुल 479 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. विवि ने तीसरी बार तिथि में विस्तार किया है. भरे हुए फॉर्म परीक्षा विभाग में जमा करना है.

पीजी सेमेस्टर-03 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय

रांची. रांची विवि प्रशासन ने एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर-03 (सत्र 2023-25) रेगुलर/बैकलॉग वोकेशनल कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 25 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक भरे जायेंगे. परीक्षा शुल्क 400 रुपये, लोकल लेवी 350 रुपये, मार्क्सशीट 50 रुपये, अतिरिक्त प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये लगेंगे. एमबीए/एमसीए विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 950 रुपये तथा प्रोसेसिंग शुल्क दोनों के लिए 100 रुपये लगेंगे. बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए एक पेपर पर 340 रुपये व प्रैक्टिकल विषय पर 440 रुपये लगेंगे. अतिरिक्त विषय पर प्रति विषय 100 रुपये अलग से लगेंगे.

स्नातक सेमेस्टर-04 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय

रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर-04 (सत्र 2023-25) रेगुलर/बैकलॉग व वोकेशनल (22-25) के विद्यार्थियों के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 25 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक भरे जायेंगे. परीक्षा शुल्क 300 रुपये, लोकल लेवी 250 रुपये, प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये, मार्क्सशीट शुल्क 50 रुपये लगेंगे. जबकि बैकलॉग के लिए शुल्क 285 रुपये, प्रैक्टिकल रहने पर 75 रुपये अतिरिक्त लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel