सिल्ली. सिल्ली एवं प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को गोवर्द्धन पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोगों ने अपने घरों में गोधन की पूजा की एवं अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. सिल्ली के पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो एवं उनकी पत्नी नेहा महतो ने भी गायों को पूजा की एवं अपने परिवार एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की. लोगों ने धान एवं कृषि से संबंधित औजारों की भी पूजा की. गोवर्धन पूजा के दौरान घरों में गोबर से गोवर्धन बनाये जाते हैं और उनका पूजन होती है. गो पालक किसान सुबह उठ कर गायों को स्नान कराकर नए रंग बिरंगे पगहा, झुनझुना, माला आदि पहनाकर सजाया. सींग पर सिंदूर लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की. सिल्ली एवं आसपास क्षेत्र में कई जगहों पर बरद खूंटा का भी आयोजन किया गया. खूंटे से बैल को बांधकर नचाया गया. मान्यता है कि गोवर्द्धन पूजा श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई है. इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्रदेव के अहंकार का नाश गोवर्द्धन पर्वत को उंगली पर उठाकर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

