बुढ़मू.
बुढ़मू प्रखंड का ऐतिहासिक बरौदी मेला रविवार को संपन्न हो गया. मेला में बुढ़मू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, कांके, रातू, ओरमांझी, खलारी, मांडर आदि क्षेत्रों के हजारों लोग शामिल हुए. मेला में मौत का कुआं, बिजली चालित विभिन्न तरह के झूले आकर्षण का केंद्र रहे. इससे पूर्व दो दिवसीय मेला का विधिवत उदघाटन शुक्रवार को किया गया था. बरौदी मेला में लोगों ने कृषि उपकरण, मिठाई, ईख, खिलौनों की जमकर खरीदारी की. मान्यता के अनुसार मेला में विवाह के लिए लड़का व लड़की देखने की भी परंपरा है. उक्त परंपरा को भी दर्जनों ग्रामीणों ने निभायी. मेला के आयोजन में समिति के रामजतन पाहन, रफीक अंसारी, युगेश महतो, जैनुल अंसारी, जावेद इरफान, बलराम महतो, संजय महतो, जहरुद्दीन अंसारी, शिव कुमार मुंडा, राजेंद्र महतो आदि ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

