रांची. शिक्षकों को समय पर पेंशन और आश्रितों को फैमिली पेंशन नहीं देकर विवि राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. यह आरोप फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने लगाया है. एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरि ओम पांडेय ने कहा है कि राज्यपाल ने 15 मार्च को ही विवि के कुलपति को लिखित रूप से निर्देश दिया है कि हर माह की एक तारीख को पेंशन का भुगतान हो जाना चाहिए. इसके बाद भी रांची विवि द्वारा पांच दिन बाद भी पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है.
शीघ्र समस्या का निदान कराने की मांग
डॉ पांडेय ने कहा कि अगले चार दिन भुगतान होने की उम्मीद भी कम है. उन्होंने कहा कि सरकार से राशि मिलने में विलंब होने पर विवि द्वारा आंतरिक स्रोत से पेंशन का भुगतान हो जाता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. सेवानिवृत्त शिक्षकों से जीवन प्रमाण पत्र विवि में जमा किये जाते हैं, लेकिन विवि की तरफ से कोई पावती रसीद नहीं दी जाती है. ऐसे में कैसे पता चलेगा कि संबंधित शिक्षक का प्रमाण पत्र जमा हुआ है या नहीं. एसोसिएशन ने कुलपति से शीघ्र समस्या का निदान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है