रांची. राजधानी रांची में लंबित म्यूटेशन के केस बढ़ गये हैं. करीब 20 दिनों में 1614 केस बढ़े हैं. 15 फरवरी को राजधानी के सारे अंचलों को मिला कर 17691 केस लंबित थे. इसके बाद जिला के अलग-अलग अंचलों में कैंप लगा कर केस का निबटारा किया गया. बड़ी संख्या में केस निष्पादन की बात सामने आयी, लेकिन अभी के आंकड़ों के मुताबिक कुल लंबित केस 19305 हो गये हैं. नामकुम, कांके, नगड़ी, रातू, ओरमांझी में अभी भी बड़ी संख्या में केस लंबित हैं.
केस का निबटारा भी धीमा हो गया
राजस्वकर्मियों ने बताया कि हाल में म्यूटेशन के कुछ नये मामले आये हैं. वहीं केस का निबटारा भी धीमा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, 20 दिन पहले कांके अंचल में 3211 केस लंबित थे, अब वहां 3584 केस लंबित हैं. नामकुम अंचल में 3635 केस लंबित थे पर, 3671 केस अभी भी लंबित हैं. वहीं नगड़ी अंचल में 299 केस बढ़ गये हैं. पहले 2074 केस थे, अब बढ़ कर 2373 हो गये हैं. ओरमांझी में अभी 1228 केस लंबित हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है