10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र मिला

जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सिल्ली. सिल्ली स्टेडियम में मंगलवार को खेलो झारखंड कार्यक्रम 205-26 के तहत जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों के 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में रातू, अनगड़ा, सोनाहातू, जोन्हा, मुरी एवं सिल्ली के विभिन्न विद्यालयों के 72 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथि उपेंद्र लाल महतो, बीपीओ मनोज कुमार, कृष्णा हेमरोम, कोच श्वेता पांडे, कोच शिशिर महतो, रोहित कोइरी, सुरेश चौधरी आदि ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त तीरंदाजों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभ कामनाएं दी. इस अवसर पर बीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. जिला स्तर में प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान में सफल हुए प्रतिभागी आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर को रांची खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आर्चरी कोच रोहित भरद्वाज, रोहित महतो, शालिनी बनवार, रीता कुमारी, सरिता कुमारी, सविता कुमारी समेत आर्चरी अकादमी के प्रशिक्षुओं का सराहनीय योगदान रहा.

जिला के विभिन्न विद्यालयों के 72 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel