10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : आउटसोर्स कर्मियों ने ब्लैक आउट की दी चेतावनी

आउटसोर्स कर्मियों को बोनस व वेतन देने और नियमितीकरण की मांग की गयी.

रांची.

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अधीन कार्यरत लगभग 7000 मानव दिवस कर्मियों को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने निगम प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है. संघ ने कहा है कि अगर शीघ्र ही कर्मियों को बोनस भुगतान, बकाया वेतन निपटान और नियमितीकरण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाये गये, तो पूरे राज्य में ब्लैकआउट आंदोलन चलाया जायेगा. इससे संबंधित एक ज्ञापन भी निगम के सीएमडी अविनाश कुमार को दिया गया है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि आउटसोर्स कर्मी पूरे साल बिना अवकाश के काम करते हैं. इसके बावजूद उन्हें न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही बोनस का भुगतान किया जा रहा है. कई एरिया बोर्डों में महीनों से वेतन बकाया है, जिसके कारण हजारों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं.

क्या हैं मांगें

संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि संघ की मुख्य मांगों में सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय रिक्त पदों (लगभग 80%) पर नियमित नियुक्ति, 2016 एवं 2018 की भांति कार्य अनुभव को प्राथमिकता और आयु सीमा में छूट, 2014 की सर्वे फाइल के आधार पर 10 वर्ष से कार्यरत कर्मियों की सीधी नियुक्ति करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel