सिल्ली. सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को एनवायरमेंटल अवेयरनेस थ्रू प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कॉलेज के प्राचार्य समीर शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के बीच हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. उन्होंने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष मनीष कुमार पाठक सहित कई शिक्षक व छात्र मौजूद थे. मौके पर विद्यार्थियों ने अलग अलग प्रकार के पौधों का रोपण कर हरियाली अपनाओ, पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

